भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाईटेक सफाई की मशीनों का हरी झंडी दिखाई. सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का नया नक्शा बनाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इन मशीनों को जर्मनी से एस्पेशली लाया गया है. इस एक मशीन की कीमत करीब 3 करोड रुपए है. इस दौरान मंत्री जयवर्धन सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, महापौर आलोक शर्मा नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान मंच पर उपस्थित रहे.
भोपाल में हाईटेक मशीनों से होगी सफाई, सीएम कमलनाथ ने दिखाई हरी झंडी - भोपाल
राजधानी के लाल परेड मैदान में सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाईटेक सफाई की मशीनों का हरी झंडी दिखाई. सीएम कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का नया नक्शा बनाया जाएगा.
mp news
स्मार्ट सिटी के तहत सीएम कमलनाथ ने मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग का भी लोकार्पण किया. इस पार्किंग में 2000 टू व्हीलर और 4 व्हीलर गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी. इसके साथ ही सीएम कमलनाथ ने निगम के 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया.