भोपाल। प्रदेश में किसानों की आय में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्रालय में बांस मिशन की आवश्यक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसला लिया कि बांस के उत्पादन के लिए निजी भूमि का भी उपयोग किया जा सकता है.
किसानों की आय में वृद्धि के लिए सरकार का 'बांस मिशन', सीएम कमनलाथ ने दिए निर्देश - Meeting in ministry
राज्य में बांस उत्पादन को लेकर बीते दिन मंत्रालय में एक बैठक हुई, जिसमें सीएम कमलनाथ ने बांस उत्पादन को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं.
किसानों की बढ़ेगी आय
ऐसा करने से किसानों की आय में भी वृद्धि हो सकती है. उन्होंने इस बात भी पर जोर दिया है कि बांस उत्पादन के लिए सरकार को सही जानकारी किसानों तक पहुंचानी होगी, साथ ही हर हाल में इस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मदद भी करनी होगी.बैठक को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि बांस प्रदेश में रोजगार और आय का साधन बने. उन्होंने इसके लिए वन और ग्रामीण क्षेत्रों में बांस रोपण के साथ ही निजी भूमि पर भी बांस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
बांस उत्पादन योजना के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बांस उत्पादन में इस बात का ध्यान रखा जाए कि इससे जुड़े उद्योगों को कौन सी गुणवत्ता के बांस की जरूरत है. उन्होंने बांस उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग की आवश्यकता के अनुसार बांस उत्पादन की योजना बनाने के निर्देश दिए.