मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उत्पादों को बेहतर दाम दिलाने और ऑनलाइन मार्केटिंग व्यवस्था सुधारने के सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश - bhopal news

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने आवास पर सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की है. सीएम ने उद्यानिकी क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहकारिता विभाग की भूमिका को और ज्यादा प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं.

कमलनाथ ने सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की

By

Published : Sep 25, 2019, 9:21 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उद्यानिकी क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहकारिता की भूमिका को और ज्यादा प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि भविष्य में उद्यानिकी क्षेत्र प्राथमिकता का होगा. इस पर अभी से ध्यान देना जरूरी है. इस बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर सहकारिता विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की है. इस दौरान उन्होंने खाद बीज प्रदाय की पुख्ता व्यवस्था के लिए तैयारियां रखने, कृषि उत्पादों के बेहतर दाम दिलाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. बैठक में बताया गया कि किसानों के उत्पादों की प्रभावी मार्केटिंग के लिए "एग्री-व्यापार" ऑनलाइन व्यवस्था जल्द ही शुरू होने जा रही है. इसके लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन जारी है. इससे 200 से ज्यादा मार्केटिंग सोसायटी से जुड़े 12 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादों के उपार्जन में सहकारी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की है. गौरतलब है कि पिछले साल सोसायटी के माध्यम से 24.76 लाख किसानों से 120.36 लाख मीट्रिक टन कृषि उत्पादों का उपार्जन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details