मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुले में तेजाब की बिक्री पर रोक लगाने चलेगा अभियान, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए निर्देश

मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म 'छपाक' को टैक्स फ्री करने के बाद अब प्रदेश में एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने जा रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए है.

CM Kamal Nath gave instructions
एसिड बिक्री पर रोक के लिए सीएम ने दिए निर्देश

By

Published : Jan 16, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:35 PM IST

भोपाल। एसिड अटैक पर बनी फिल्म 'छपाक' को टैक्स-फ्री किए जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एसिड की खुली बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

एसिड बिक्री पर रोक के लिए सीएम ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर एसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए ये कदम बेहद जरूरी है. ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. ऐसी घटनाओं में जिम्मेदारी भी तय होगी. एसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता की परिचायक हैं और इन पर सख्ती से रोक जरूरी है. कमलनाथ का कहा है कि सिर्फ एसिड अटैक सरवाइवर पर बनी फिल्म को टैक्स फ्री करना ही काफी नहीं है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता से लेकर कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.

सीएम का कहना है कि ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले ये सुनिश्चित किया जाएगा. कांग्रेस के मीडिया को-ऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा का कहना है कि सरकार एसिड की खुले में बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त है और इस पर कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे देश में एसिड की खुली बिक्री पर रोक लगाई जा चुकी है. लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में खुलेआम एसिड की बिक्री हो रही है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details