मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन्य प्राणी क्षेत्र के विकास में हो कैंपा निधि का उपयोग, बैठक में सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश - भोपाल न्यूज

मंत्रालय में कैम्पा की राज्य प्राधिकरण की निकाय बैठक की गई. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैम्पा निधि का उपयोग वन्य प्राणी क्षेत्र प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं.

CM Kamal Nath gave instructions in the meeting
बैठक में सीएम कमलनाथ ने दिए निर्देश

By

Published : Jan 8, 2020, 8:42 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कैम्पा निधि का उपयोग वन्य प्राणी क्षेत्र प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय में कैम्पा की राज्य प्राधिकरण की निकाय बैठक में सीएम कमलनाथ ने कहा कि कैम्पा निधि के उपयोग के संबंध में नीतिगत प्राथमिकताएं तय की जाएं.


बैठक में वन मंत्री उमंग सिंघार भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कैम्पा निधि के उपयोग के संबंध में नीतिगत प्राथमिकताएं तय की जाएं. उन्होंने कहा कि जब वे वन एवं पर्यावरण मंत्री थे, तब इसकी शुरुआत हुई थी. इसके जरिए वन्य प्राणी क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के साथ वहां आस-पास रह रहे लोगों के लिए आजीविका के साधन उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाये.


मुख्यमंत्री ने कहा कि निधि का चिन्हित क्षेत्रों में उपयोग हो, जिससे स्थानीय लोगों की रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके साथ ही वार्षिक कार्य-योजना बनाने के निर्देश भी सीएम ने दिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य प्राणियों को प्रभावित किये बिना राष्ट्रीय उद्यानों की पर्यटन क्षमता का निर्धारण फिर से किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details