मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि आज, सीएम कमलनाथ ने युवाओं से की ये अपील - Wreaths on Gandhi's statue

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मिंटो हॉल पहुंचकर उन्होंने देश के युवाओं से अपील की है कि वह महात्मा गांधी के विचारों और सच्चाई के पथ को अपनाएं, ताकि देश एक बेहतर दिशा में आगे बढ़ सके.

महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि आज
सीएम कमलनाथ

By

Published : Jan 30, 2020, 11:47 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मिंटो हॉल स्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी की सोच और विचारधारा को अपनाएं, यह देश की जरूरत है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया है कि वह महात्मा गांधी के विचारों और सच्चाई के पथ को अपनाकर देश की तरक्की में अपना सहयोग दें. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह अच्छे नेता थे, उन्हें अभी लंबा सफर तय करना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था.

सीएम कमलनाथ ने कहा कि मनोहर ऊंटवाल बेहद शानदार व्यक्तित्व के धनी थे और विधानसभा में हमारे अच्छे साथी थे. सीएम कमलनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details