मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन बस हादसे पर सीएम कमलनाथ ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश - मुख्यमंत्री कमलना

रायसेन सड़क बस हादसे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया है. उन्होंने घायलों को प्रशासन को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

रायसेन बस हादसे पर सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

By

Published : Oct 3, 2019, 1:54 PM IST

भोपाल। रायसेन बस हादसे पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट किया कि रायसेन के पास यात्री बस के देर रात्रि रीछन नदी के पुल से नीचे गिरने की घटना बेहद दुखद है. इस दुखद घटना में मृत सभी यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना'

सीएम ने ट्वीट के जरिए प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचायी. जानकारी मिलने पर रात में ही प्रशासन के अधिकारियों को राहत के सभी कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए. घायल यात्रियों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये.

रायसेन जिले में रीछन नदी में पुल से बस गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तकरीबन 20 लोग घायल हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details