भोपाल| महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जय जगत 2020 गांधी संदेश यात्रा' के भोपाल पहुंचने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जब पूरा विश्व हिंसा की चपेट में था, विश्व युद्ध छिड़ा हुआ था, ऐसे समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत में आजादी की लड़ाई अहिंसा के सिद्धांत पर लड़कर पूरे विश्व को शांति का संदेश दिया था. कमलनाथ ने कहा कि आज हमें विश्व में भाईचारा और शांति चाहिए, तो महात्मा गांधी के मार्ग पर पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ चलना होगा.
महात्मा गांधी ने अहिंसा के सिद्धांतों से विश्व को दिया शांति का संदेश: कमलनाथ - भोपाल न्यूज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 'जय जगत 2020 गांधी संदेश यात्रा' के भोपाल पहुंचने पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा सहित कई मंत्री शामिल रहे.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर जिस निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ पी. राजगोपाल के नेतृत्व में जय जगत 2020 गांधी संदेश यात्रा निकल रही है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस यात्रा के माध्यम से महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों से नई पीढ़ी को जोड़ने का काम राजगोपाल कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री का कहना है कि आज की पीढ़ी हमारे गौरवशाली इतिहास की जानकारी से वंचित है. सीएम का कहना है कि अगर हमें इस देश की संस्कृति, सभ्यता और संस्कार से इस पीढ़ी को जोड़ना है, तो उन्हें इस देश के इतिहास से अवगत कराना होगा. उनका कहना है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी केवल भारत के ही नहीं, पूरे विश्व के नेता थे. बापू एक मात्र ऐसे महापुरुष रहे हैं, जिनका दुनिया के कई देशों में सम्मान किया जाता है. कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, सामान्य प्रशासन मंत्री गोविन्द सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल और पूर्व मंत्री चंद्र प्रभाष शेखर मौजूद रहे.