मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एवरेस्ट के बाद अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा, सीएम ने दी बधाई

27 साल की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दिवाली के दिन तिरंगा फहार कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया.

कमलनाथ ने दी भावना को ट्विटर पर बधाई

By

Published : Oct 30, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2019, 2:54 PM IST

भोपाल। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह पाने के बाद 27 साल की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दिवाली के दिन तिरंगा लहरा कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया. भावना इससे पहले भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. भावना के इस नए कीर्तिमान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशी जाहिर की और और ट्वीट कर उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई भी दी.


माउंट एवरेस्ट किया फतह

भावना डेरिया ने इसी साल 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी फतह हासिल किया था.छिंदवाड़ा जिले के तामिया की रहने वाली भावना ने राजधानी से फिजिकल एजुकेशन में एमपी ईडी मास्टर की पढ़ाई की है और बता दें कि भावना ने ये चढ़ाई अकेले पूरी की.


सबसे कम समय में पूरी की चढ़ाई

भावना ने ये सफर 23 अक्टूबर को तंजानिया से शुरू किया था और 7 घंटे तक 43 मिनट में किलिमंजारो की सबसे ऊंची चोटी उहुरू शिखर पर फतह हासिल की. भावना ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला हैं. ये भी अपने आप में नया रिकॉर्ड है.


प्रदेश के लिए गौरव का क्षण: सीएम कमलनाथ

भावना की इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सराहा है, सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा- छिंदवाड़ा की पर्वतारोही बेटी भावना डेहरिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दीपावली के दिन फतह हासिल कर तिरंगा लहराया.ये निश्चित ही देश-प्रदेश के लिए गौरव और गर्व का क्षण है.


पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

समुद्र तल से 5,895 मीटर यानी 19 हजार 341 फीट ऊंची उहुरू शिखर पर पर्वतारोही भावना देहरिया ने 27 अक्टूबर को शिखर पर दीपक रखकर, इको फ्रेंडली दीपावली मनाने और हर व्यक्ति को पॉलिथीन का उपयोग ना करने का मैसेज भी दिया.

सीएम का मिला पूरा सहयोग

बता दें कि भावना डेहरिया का मुख्यमंत्री कमलनाथ से गहरा लगाव रहा है मुख्यमंत्री की पहल पर ही उन्हें सरकार ने मदद की थी तब जाकर वो माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने में कामयाब हुई थीं, उसके बाद से ही सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पूरी मदद कर रही है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details