भोपाल। दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह पाने के बाद 27 साल की पर्वतारोही भावना डेहरिया ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर दिवाली के दिन तिरंगा लहरा कर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया. भावना इससे पहले भी कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं. भावना के इस नए कीर्तिमान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुशी जाहिर की और और ट्वीट कर उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई भी दी.
माउंट एवरेस्ट किया फतह
भावना डेरिया ने इसी साल 22 मई को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर भी फतह हासिल किया था.छिंदवाड़ा जिले के तामिया की रहने वाली भावना ने राजधानी से फिजिकल एजुकेशन में एमपी ईडी मास्टर की पढ़ाई की है और बता दें कि भावना ने ये चढ़ाई अकेले पूरी की.
सबसे कम समय में पूरी की चढ़ाई
भावना ने ये सफर 23 अक्टूबर को तंजानिया से शुरू किया था और 7 घंटे तक 43 मिनट में किलिमंजारो की सबसे ऊंची चोटी उहुरू शिखर पर फतह हासिल की. भावना ये उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला हैं. ये भी अपने आप में नया रिकॉर्ड है.