भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर आदिवासियों के लिए वर्तमान में लाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं करने की बात कही है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इंदिरा गांधी ने आदिवासियों के हक के लिए इस कानून को बनाया था और इस कानून को बदलने का प्रयास ना किया जाए. उनके इस ट्वीट पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है.
कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि किसी प्रकार का कोई भी ऐसा कानून लागू नहीं किया गया है, जिससे कि आदिवासी वर्ग को नुकसान हो. केवल अफवाह फैलाई जा रही है जो सरासर गलत है. कमलनाथ ने ट्विटर पर जवाब देते हुए इस पूरे मामले को केवल अफवाह करार दिया है. वहीं आदिवासी वर्ग से भी उन्होंने अपील की है कि इस तरह के भ्रम फैलाने वाली बातों में ना आएं.