मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ का लक्ष्मण सिंह को जवाब, कहा- ऐसा कोई कानून नहीं जिससे आदिवासियों को नुकसान हो, सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा - इंदिरा गांधी

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर आदिवासियों के लिए वर्तमान में लाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं करने की बात कही थी. इस पर कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया है.

cm kamal nath attack congress mla laxman singh
कमलनाथ का लक्ष्मण सिंह को जवाब

By

Published : Nov 30, 2019, 8:22 AM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर आदिवासियों के लिए वर्तमान में लाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं करने की बात कही है. उन्होंने साफ कर दिया है कि इंदिरा गांधी ने आदिवासियों के हक के लिए इस कानून को बनाया था और इस कानून को बदलने का प्रयास ना किया जाए. उनके इस ट्वीट पर सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया है.

कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि किसी प्रकार का कोई भी ऐसा कानून लागू नहीं किया गया है, जिससे कि आदिवासी वर्ग को नुकसान हो. केवल अफवाह फैलाई जा रही है जो सरासर गलत है. कमलनाथ ने ट्विटर पर जवाब देते हुए इस पूरे मामले को केवल अफवाह करार दिया है. वहीं आदिवासी वर्ग से भी उन्होंने अपील की है कि इस तरह के भ्रम फैलाने वाली बातों में ना आएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अनुसूचित आदिवासी क्षेत्रों में भू-राजस्व की संहिता की धारा 165 के अनुसार किसी आदिवासी की जमीन किसी गैर आदिवासी को बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध है और‍ जिले के कलेक्टर भी इसकी अनुमति नहीं दे सकते. मध्यप्रदेश सरकार आदिवासियों के समस्त हितों का संरक्षण करने के लिए कटिबद्ध है और ऐसा कोई कदम कभी नहीं उठाएगी, जो प्रदेश के आदिवासियों के हित में न हो.

सीएम ने साफ किया है कि प्रदेश सरकार ने जो सामान्य सा बदलाव किया है और जिसको लेकर भ्रम और अफवाह फैलायी जा रही हैं, वो सिर्फ ये है कि अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासी द्वारा गैर आदिवासी की जमीन खरीदने के बाद डायवर्सन के लिए जो समय-सीमा थी, उसे समाप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details