भोपाल। उन्नाव दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही सीएम कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से मध्यप्रदेश में बसने की अपील की है. टवीट के जरिए कमलनाथ ने कहना है कि हमारी सरकार आपको और आपके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान करेगी. उन्होंने पीड़ित बच्ची के बेहतर इलाज और बेहतर शिक्षा देने की भी बात कही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि तमाम सुविधाओं के साथ हम बच्ची को प्रदेश की बेटी की तरह रखेंगे.
CM कमलनाथ ने दिया उन्नाव के दुष्कर्म पीड़ित परिवार को एमपी में बसने का न्योता - अपील
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित परिवार से मध्य प्रदेश में आकर बसने की अपील की है. साथ ही उन्होने परिवार को बेहतर इलाज और शिक्षा देने की भी बात कही है.
इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि उन्नाव में जिस तरह पीड़ित बच्ची और उसके परिवार के साथ हृदय विदारक घटना और अन्याय पूर्ण कार्रवाई हुई है, उसके बाद भी यूपी की योगी सरकार अपराधियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह कदम स्वागत योग्य है. अजय सिंह का कहना है कि अगर उन्नाव का पीड़ित परिवार चाहे, तो मध्यप्रदेश में हम उनको न्याय और सुरक्षा दिलाएंगे. परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की शिक्षा, निवास और सभी तरीके की व्यवस्थाएं मध्यप्रदेश सरकार कराने के लिए तत्पर है.
अजय सिंह का कहना है कि कमलनाथ सरकार का केवल एक ही उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उत्तर प्रदेश सरकार से परिवार उम्मीदें छोड़ चुका है. भाजपा के राज्य में न्याय की उम्मीद नहीं बची है.