भोपाल। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आवाज बुलंद करने के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है.
इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मध्यप्रदेश से सीएम कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है. इन स्टार प्रचारकों में नवजोत सिंह सिद्धू, शशि थरूर और शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हैं.
कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम कमलनाथ और सिंधिया को भी मिली जगह - Congress party
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नेताओं को शामिल किया गया है, स्टार प्रचारकों की सूची में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी जगह मिली है.
![कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सीएम कमलनाथ और सिंधिया को भी मिली जगह CM Kamal Nath and Scindia included in Congress's star campaign list for delhi elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5796652-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
म.प्र. से कमलनाथ और सिंधिया स्टार प्रचारक
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.