भोपाल।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री निवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है, सीएम हाउस के अलावा राजभवन और अन्य मंत्रियों के बंगले भी आकर्षक विद्युत दीप मालाओं से सुसज्जित किए गए हैं. देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम हाउस में की गई विद्युत साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मुख्यमंत्री निवास के मुख्य द्वार से लेकर अंदर सीएम निवास तक विशेष रुप से सजावट की गई है, राजधानी के लोग भी मुख्यमंत्री निवास पर की गई आकर्षक सजावट को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश शीघ्र ही समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर प्रदेश की पहचान बनायेगा. सभी वर्गों का कल्याण सुनिश्चित करते हुए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का लक्ष्य हासिल करेंगे.