भोपाल। मुरैना में जहरीली पीने से हुई 12 मौतों के मामले में मुख्यमंत्री ने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
सीएम ने कहा है कि मामले में लापरवाही पाए जाने पर मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सीएम शिवराज ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कमिश्नर ग्वालियर चंबल ने जांच दल बनाया है, जिसने जांच शुरू कर दी है. जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में पहली नजर में सुपरविजन में लापरवाही पाए जाने पर जिला आबकारी अधिकारी मुरैना को तत्काली प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
क्या है मामला ?
मुरैना जिले के 2 गांव में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है,जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
गृह मंत्री का बयान
वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को पीड़ादायक बताते हुए कहा है कि संबंधित थानेदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और यहां से भी एक जांच दल रवाना किया जा रहा है. कोई भी दोषी होगा, कितना भी बड़ा होगा, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.