भोपाल। पूरा देश रंगों के उत्सव होली में डूबा रहा लेकिन मंदसौर में यह उत्साह मातम में उस वक्त बदल गया, जब जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र के जुनापानी तालाब में होली खेलने के बाद, नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. इस घटना में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वहीं एक को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया. बचाए गए बच्चे को उपचार के लिए शामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गहरा दुखद जताया है.
परिजनों के लिए सीएम की शोकाकुल संवेदनाएं
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, मंदसौर के शामगढ़ में तालाब में डूबने से हुई दो बच्चों की मृत्यु का अत्यंत हृदयविदारक समाचार मिला है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उनकी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिवार के सदस्यों को इस वज्रपात को सहने की शक्ति दें.
होली के दिन छाया मातम
दो बच्चों की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जों में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.