मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPPSC फीस बढ़ोतरी पर सीएम ने जताई नाराजगी, बोले इस पर फिर से किया जाए विचार - online examinations

मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने ऑनलाइन परीक्षाओ के आवेदन और परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की है. जिस पर सीएम कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. वहीं उन्होंने आयोग से आग्रह किया है कि फीस बढ़ोतरी के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए.

MPPSC फीस बढ़ोतरी पर सीएम ने जताई नाराजगी

By

Published : Nov 17, 2019, 7:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं के आवेदन और परीक्षा शुल्क बढ़ोतरी पर सीएम कमलनाथ ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने आयोग से इस पर पुनर्विचार करने और फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया है.

MPPSC फीस बढ़ोतरी पर सीएम ने जताई नाराजगी

दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी ऑनलाइन परीक्षाओं की फीस दोगुनी कर दी है, इससे सभी उम्मीदवारों की परेशानियां बढ़ गई है. जिसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की फीस 12 सौ से बढ़ाकर सीधे 25 सौ कर दिया गया है. इसी तरह आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 600 के स्थान पर 1250 सौ रुपए चुकाने होंगे.

सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गई फीस बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है, उन्होंने कहा है कि बिना जानकारी के इस तरह की फीस बढ़ोतरी करना ठीक नहीं है. उन्होंने ये भी कहा है कि आयोग के इस फैसले से मध्यप्रदेश के गरीब युवाओं पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. वहीं उन्होंने आयोग से आग्रह किया है कि फीस बढ़ोतरी के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और इस फैसले को वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details