भोपाल|प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. सीएम शिवराज ने कुछ दिनों पहले ही सभी अधिकारियों को कहा था कि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी कारण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा कदम उठाते हुए आयुक्त स्वास्थ्य प्रतीक हजेला को उनके पद से तत्काल हटा दिया है. अब उनकी जगह पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को यह प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस से बचाव की समीक्षा बैठक के बाद हजेला को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे. साथ ही यह भी हिदायत दी कि किसी भी सूरत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. हजेला मूल रूप से भोपाल के ही हैं. वे असम-मेघालय कैडर के 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं और असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के समन्वयक थे. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने तीन साल के लिए मध्य प्रदेश प्रतिनियुक्ति पर भेजा था.