भोपाल। राजधानी भोपाल के छोटे तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान नाव डूबने से 11 लोगों की मौत हो गयी, जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरा दु:ख जताया है. सीएम कमलनाथ ने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट लेवल इक्वायरी कराने के निर्देश दिये हैं.
भोपाल नाव हादसे पर सीएम कमलनाथ ने जताया दुख, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश - bhopal boat drown
छोटे तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान नाव डूबने से 11 लोगों की मौत के मामल पर सीएम कमलनाथ ने दु:ख जताया है. सीएम ने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट लेवल इक्वायरी कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री कलमनाथ ने बताया कि मृतक के परिजनों को 11-11 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही सीएम ने बताया कि हादसे की स्पष्ट जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने बताया कि मेरे पास जो जानकारी आ रही है कि तालाब में इतनी बड़ी मूर्ति के विसर्जन की अनुमति किसने दी. एक ऐसी नाव में जहां दुर्घटना संभव थी.
बता दें कि राजधानी भोपाल के खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोगों को बचा लिया गया है.