देहरादून/भोपाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के लिए कुछ घोषणाएं भी की. स्कूली छात्रों के लिए घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों को निःशुल्क टैब देने का फैसला किया है.
स्कूलों में मिलेगा पोष्टिक आहार
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है. खास बात यह है कि इन टैबलेट में एजुकेशनल मॉड्यूल पहले से ही सेव रहेगा. उधर, सरकार स्कूलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार पौष्टिक आहार भी देगी.