मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्लाज्मा दान करना अच्छी पहल, पर जल्दबाजी से बचें मुख्यमंत्रीः कांग्रेस - corona virus related news

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कोरोना की समीक्षा के दौरान प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई थी, जिसका प्रदेश कांग्रेस ने स्वागत किया है, साथ ही मुख्यमंत्री से जल्दबाजी नहीं करने की सलाह भी दी है.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Aug 10, 2020, 6:51 PM IST

भोपाल।कोरोना से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की तैयारी कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने पिछले दिनों कोरोना की समीक्षा के दौरान यह इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे. उनके ऐलान का मध्यप्रदेश कांग्रेस ने स्वागत किया है, लेकिन मुख्यमंत्री को जल्दबाजी नहीं करने की सलाह भी दी है.

जल्दबाजी न करें सीएम

मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील प्रतीत होते हैं, वह अच्छे मन से इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि वह प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं. इसका स्वागत करता हूं, लेकिन साथ में उनसे निवेदन करना चाहूंगा कि प्लाज्मा डोनेशन की नीयत अवधि तक वह धैर्य रखें और सब्र करें. अन्यथा इसके कोई दूसरे परिणाम सामने न आ जाएं.

उन्होंने कहा कि हालांकि वे डॉक्टर नहीं हैं, फिर भी सार्वजनिक रूप से जो जानकारियां उपलब्ध हैं. उसके अनुसार परिपक्व एंटीबॉडी विकसित होने तक मुख्यमंत्री को इसका ध्यान रखना चाहिए. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बाकी वह उनकी भावनाओं का आदर करते हैं.

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उन्हें सलाह दी है कि जब तक परिपक्व एंटीबॉडी विकसित नहीं होती है, तब तक मुख्यमंत्री को धैर्य रखना चाहिए, जब तक उन्हें चिकित्सकीय अनुमति न मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details