भोपाल।कोरोना से जंग जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की तैयारी कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने पिछले दिनों कोरोना की समीक्षा के दौरान यह इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के लिए वह प्लाज्मा दान करेंगे. उनके ऐलान का मध्यप्रदेश कांग्रेस ने स्वागत किया है, लेकिन मुख्यमंत्री को जल्दबाजी नहीं करने की सलाह भी दी है.
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री बहुत संवेदनशील प्रतीत होते हैं, वह अच्छे मन से इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि वह प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं. इसका स्वागत करता हूं, लेकिन साथ में उनसे निवेदन करना चाहूंगा कि प्लाज्मा डोनेशन की नीयत अवधि तक वह धैर्य रखें और सब्र करें. अन्यथा इसके कोई दूसरे परिणाम सामने न आ जाएं.