मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित हुईं MP की दो बेटियां, CM कमलनाथ ने दी बधाई

देशभर के 49 होनहार बच्चों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है. जिसमें मध्यप्रदेश की दो बेटियां भी शामिल हैं. इन दोनों बेटियों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी है.

CM congratulates the daughters of the state
प्रदेश की बेटियों को सीएम ने दी बधाई

By

Published : Jan 24, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 2:49 PM IST

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशभर के 49 होनहार बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है. मध्यप्रदेश की दो बेटियों रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को भी सम्मानित किया गया है. पुरस्कार मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की दोनों बेटियों को बधाई दी है. कमलनाथ का कहना है कि निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है.

कमलनाथ ने ​ट्वीट कर लिखा है कि भोपाल की रिया जैन को कला और संस्कृति के क्षेत्र में और इंदौर की सुदीप्ति हजेला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई. निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आज पुरस्कार विजेता बच्चों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में जिस तरह से आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अद्भुत है.

बता दें कि इन बच्चों ने कला, संस्कृति, प्रतिभा, नवाचार, समाज सेवा, खेल और बहादुरी जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार हासिल किया है. इसमें भोपाल की रिया जैन को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मनित किया गया है. रिया जैन ने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details