भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशभर के 49 होनहार बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया है. मध्यप्रदेश की दो बेटियों रिया जैन और सुदीप्ति हजेला को भी सम्मानित किया गया है. पुरस्कार मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की दोनों बेटियों को बधाई दी है. कमलनाथ का कहना है कि निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है.
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि भोपाल की रिया जैन को कला और संस्कृति के क्षेत्र में और इंदौर की सुदीप्ति हजेला को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई. निश्चित तौर पर यह सम्मान प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है.