रायपुर।दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में सीएम ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के राहुकाल वाले बयान पर बघेल ने पलटवार किया. साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्रियों के बंगले के रिव्यू मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. आरक्षण बिल सहित बेरोजगारी भत्ते पर भी मुख्यमंत्री ने अपना रुख स्पष्ट किया.
शिवराज के बयान पर जताई नाराजगी:मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "उन पर एफआईआर कर देना चाहिए." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है. मौजूदा हालात और देशभर में आंदोलन चलाने को लेकर बात हुई है." एमपी के सीएम शिवराज सिंह के राहुकाल वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "लोकतंत्र के 75वें स्थापना का देश में अमृतकाल चल रहा और आज लोकतंत्र ही खतरे में है. जांच एजेंसियों के जरिए नेताओं को डराया जा रहा है. उन्हें धमकाकर राजनीतिक विरोधियों को कुचलने का काम किया जा रहा है. अडानी के बारे में जो कोई भी सवाल पूछे उसकी सदस्यता रद्द होगी और उसे घर से भी निकाला जाएगा, सजा भी दी जाएगी." एमपी के सीएम शिवराज ने कहा था कि "देश में अमृतकाल चल रहा है. लेकिन कांग्रेस का राहुकाल चल रहा है. इसी बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है.