भोपाल।शुक्रवार को सीएम सिवराज ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची तैयार करने में इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि कोई अनैतिक काम शुरू न हो जाए. बैठक में सीएम ने अल्प बारिश से हुए फसलों के नुकसान के लिए जल्द राहत दिए क्षति का आकलन करने के निर्देश भी दिए. बता दें कि इस साल मानसून में कम बारिश होने के कारण कई जिलों में फसलें सूख गई हैं. हालांकि सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हुई बारिश से फसलों को जीवनदान मिला है. लेकिन किसानों का काफी नुकसान हो चुका है.
त्यौहारों को लेकर सतर्क रहें :सीएम शिवराज ने सभी जिलों के एसपी व कलेक्टर से कहा कि त्यौहारों का मौसम आ रहा है. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश पर्व, इसके बाद नवदुर्गा और फिर दशहरा व दीपावली के बड़े त्यौहार आने वाले हैं. कानून व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखें. पुलिस अपनी चुस्ती और सावधानी में कोई कमी ना रखे. सीएम ने डीजीपी से कहा कि वह स्वयं लगातार समीक्षा करें. सभी कलेक्टर और एसपी शांति समिति की बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की तैयारी करें.