भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया है कि 'परम बलशाली, ज्ञान के सागर पवनपुत्र के चरणों में हनुमान जयंती पर नमन.' सीएम शिवराज सिंह ने हनुमान जी से कामना की है कि 'मुझे शक्ति दीजिए कि सबके जीवन में मंगल के दीप प्रज्ज्वलित कर सकूं'.
सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं - बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.
![सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6707182-552-6707182-1586323783733.jpg)
भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी हनुमान जयंती पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'भगवान हनुमान का ध्यान करने से सारे संकट मिट जाते हैं, और सारे दुख दूर हो जाते हैं. प्रभु हनुमान इस महामारी के संकट को भी जल्द ही दूर करेंगे. हनुमान जयंती के अवसर पर हम सब अपने अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करें.
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी हैं.