मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट बैठक में सीएम ने मंत्रियों को किया संबोधित, बोले- लोगों ने संयम से किया कोविड का सामना - एमपी कैबिनेट बैठक

लंबे समय के बाद भोपाल में मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक मे सीएम ने मंत्रियों को संबोधित किया.

mp cabinet
एमपी कैबिनेट बैठक

By

Published : Jun 8, 2021, 4:17 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के दौरान मंत्रियों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने कोरोना संक्रमण की विपदा का संयम और धैर्य के साथ सामना किया है. लंबे समय बाद कैबिनेट की राज्य मंत्रालय में मीटिंग हुई. कैबिनेट की बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन और समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के फैसले पर खुशी जताई है.

सीएम बोले में प्रदेश वासियों का आभारी

मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रदेश के लोगों ने जिस तरह से धैर्य और संयम दिखाया है, उसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों का आभारी हूं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दिए जाने के फैसले का आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राज्य सरकारें वैक्सीन खरीदने के दायित्व से मुक्त हुए हैं. साथ ही गरीब कल्याण योजना के तहत नवंबर माह तक गरीबों को निशुल्क राशन देने का निर्णय लिया गया है जो स्वागत योग्य निर्णय है.

MP में सियासी उठापटक को मंत्री तोमर ने नकारा, कहा- शिवराज सिंह ही रहेंगे मुख्यमंत्री

समर्थन मूल्य पर मूंग की होगी खरीदारी

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल के सदस्यों को बताया कि मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पिछले साल मूंग की कीमतें ₹6000 क्विंटल तक आ गई थी इसको देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का आग्रह किया था. अब प्रदेश में ₹7196 प्रति क्विंटल की दर पर मूंग की खरीदी की जाएगी. जूनियर डॉक्टर के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने हड़ताल वापस लिए जाने पर कहा कि यह एक सार्थक कदम है वैसे उन्हें हड़ताल पर जाने का कदम नहीं उठाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details