मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नॉर्थ अमेरिका की अकोंकागुआ चोटी पर चढ़ाई करेगी पर्वतारोही भावना डेहरिया - North America Ekkagua

प्रदेश की पर्वतारोही भावना डेहरिया के एवरेस्ट और अफ्रीका के किलिमंजारो पर फतह हासिल करने के बाद वे दिसंबर तक नॉर्थ अमेरिका की हाईएस्ट चोटी एकांकागुआ चढ़ाई की तैयारी कर रही है. इसके लिए उन्होंने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मुलाकात की.

मंत्री पीसी शर्मा से भावना डेहरिया की मुलाकात

By

Published : Nov 10, 2019, 2:49 PM IST

भोपाल| छिंदवाड़ा के तामिया में रहने वाली पर्वतारोही भावना डेहरिया ने कुछ दिन पहले अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतेह हासिल कर एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. इस सफलता के बाद वे अब दिसंबर में नॉर्थ अमेरिका की हाईएस्ट चोटी एकांकागुआ पर चढ़ाई करने जा रही है.

मंत्री पीसी शर्मा से भावना डेहरिया की मुलाकात


इस इसके लिए भावना तैयारियों में जुट गई है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा कर एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाएगी. इसी के चलते अफ्रीका में मिली सफलता के बाद पर्वतारोही भावना ने जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा से मुलाकात की वहीं मंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देकर, आगे की यात्रा के लिए उनका हौसला बढ़ाया.


भावना डेहरिया का कहना है कि उन्हें सपोर्ट मिलता है तो वे निश्चित रूप से नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर भी तिरंगा फहराना चाहेगी. बता दें, भावना डेहरिया को राज्य सरकार की ओर से पूरा सपोर्ट किया जा रहा है मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वयं भावना को पूरी सहायता देने का वादा किया है. अब तक मिली सफलता का श्रेय भावना प्रदेश सरकार की सहायता को भी देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details