भोपाल।रेलवे ने स्वच्छता को लेकर देश भर के तमाम रेलवे स्टेशनों का सर्वे करवाया. इस सर्वे की लिस्ट में मध्य प्रदेश के शहरों के स्टेशन काफी पिछड़े हुए हैं. देश की सबसे स्वच्छ राजधानी भोपाल की स्थिति तो काफी दयनीय है. भोपाल स्टेशन देशभर के स्टेशनों में 335वें स्थान पर है. जबकि भोपाल का दूसरा स्टेशन हबीबगंज 391वें नंबर पर है.
प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बदहाल, जानिये स्टेशनों के सर्वे में एमपी का हाल
देश भर के 720 स्टेशनों पर स्वच्छता को लेकर सर्वे कराया गया. इसमें मध्य प्रदेश के स्टेशन काफी पिछड़े हुए निकले. राजधानी भोपाल का स्टेशन 335वें स्थान पर जबकि हबीबगंज 391वें नंबर पर आया. वहीं प्रदेश में सबसे बेहतर रेलवे स्टेशन का प्रदर्शन 34वें स्थान के साथ कटनी का रहा.
ये सर्वे देश की 720 स्टेशन पर करवाया गया है. मध्य प्रदेश में सबसे साफ स्टेशन कटनी का है. यह 34वें नंबर पर आया है. भोपाल और हबीबगंज स्टेशन एनएसजी 2 श्रेणी में आते हैं. यहां हर साल एक करोड़ से ज्यादा यात्री आते हैं. जिससे 100 करोड़ से ज्यादा की आमदनी होती है. बावजूद इसके साफ सफाई के मामले में यह दोनों स्टेशन फिसड्डी साबित हुए हैं.
भोपाल मंडल से जितनी भी गाड़ियां चलती हैं उनमें बायो टॉयलेट की सुविधा है. उसके बावजूद भी स्वच्छता के मामले में भोपाल और हबीबगंज स्टेशन काफी पिछड़ा हुआ है. पिछली बार की बात की जाए तो भोपाल स्टेशन 30वें नंबर पर था. लेकिन इस बार की 335वें स्थान पर खिसक गया है. इस स्थिति से भोपाल स्टेशन पर स्वच्छता का काम संभाल रहे अधिकारियों की जिम्मेदारी पर सवाल उठने लाजमी हैं.