भोपाल| मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय के मुक्ताकाश मंच पर गायन वादन और नृत्य प्रस्तुतियां आयोजित की गईं. कार्यक्रम की शुरुआत देश-विदेश में मशहूर अहमदाबाद की उपशास्त्रीय गायिका डॉ. मोनिका शाह ने अपने गीत के साथ की.
जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति, लोग हुए भावविभोर - मोनिका शाह
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में अहमदाबाद की शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह ने प्रस्तुति दी. साथ ही निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए.
![जनजातीय संग्रहालय में गायन, वादन और शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति, लोग हुए भावविभोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3070183-thumbnail-3x2-bad.jpg)
वहीं निवेदिता पंड्या और शाश्वती हरमलकर की कथक की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नर्तकों ने अपनी प्रस्तुति के जरिए भगवान शिव, कृष्ण और भगवान विष्णु के कई रूपों को दर्शाया.
बता दें कि उप शास्त्रीय गायिका मोनिका शाह लंबे समय से गायन-वादन के क्षेत्र में सक्रिय हैं. मोनिका शाह ने विदेशों में भी देश का गौरव बढ़ाया है. वहीं कथक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली निवेदिता पंड्या को कई प्रतिष्ठित सम्मानों और पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. उन्होंने देश के विभिन्न कला मंचों पर कथक नृत्य की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी हैं.