भोपाल।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण कक्षा 1 से 7 तक के बच्चों की पढ़ाई अब Whatsapp Group के माध्यम से की जाएगी. संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल धनराजू एस ने प्रदेश के सभी जिला समन्वयक शिक्षा केंद्र को निर्देशित किया है कि कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद रहने की स्थिति में शिक्षण प्रक्रिया को निरंतर रखने हेतु विभाग द्वारा पिछले साल विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई, जिसके अन्तर्गत प्रदेश के सभी शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों तक विभिन्न माध्यमों जैसे- टी.वी, रेडियो, व्हाट्सएप्प, गृहसंपर्क, फोन आदि के माध्यम से गुणवत्तायुक्त शिक्षण सामग्री पहुंचाने में शिक्षकों ने अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
ऐसे बनाए जाएंगेWhatsapp Group
शासन के निर्देश अनुसार 10 जून 2021 तक कक्षावार Whatsapp Groupबनाए जाएंगे. व्हाट्सएप ग्रुप का नामकरण करने के बाद स्कूल का नाम और कक्षा की जानकारी भरनी होगी. साथ हीDigiLEPसमूह कक्षा स्तर के व्हाट्सएप समूहों की ट्रैकिंग के लिए शासन द्वारा दी गई लिंक पर यह जानकारी अपलोड करना होगी.
Whatsapp Groupपर ऐसे होगी पढ़ाई
प्रदेश में संकुल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप पहले से ही बने हुए हैं, जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों को जोड़कर डिजिलेप कार्यक्रम किया जा रहा है. राज्य से लेकर संकुल/ कक्षा स्तर तक व्हाट्सएप समूह बनाए गए हैं. इनके माध्यम से शिक्षक अपनी कक्षा के विद्यार्थियों के साथ व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर सकते हैं, जो संकुल स्तर के समूहों में संभव नहीं होता है. शिक्षक इन समूहों के माध्यम से राज्य स्तर से भेजी गई सामग्री को सभी विद्यार्थियों के साथ दोबारा साझा करेंगे. विद्यार्थियों को अपने होमवर्क वर्कशीट आदि के चित्र लेकर शिक्षक के साथ साझा करने के लिए कहेंगे.
अगली कक्षा में पहुंचने वाले विद्यार्थियों कीWhatsapp Groupव्यवस्था
जिन शिक्षकों ने पहले से ही कक्षा स्तर के Whatsapp Group बना लिए हैं, उन्हें अकादमिक सत्र 2021-22 में अगली कक्षा में पहुंचे विद्यार्थियों के लिए बदलाव करने होंगे. कक्षा 1 से 7 के सभी शिक्षक अपने कक्षा के समूहों में अगली कक्षा के शिक्षक को जोड़ेंगे, उन्हें एडमिन बनाएंगे और स्वयं समूह से बाहर निकल जाएंगे. उदाहरण के लिए कक्षा 6 के सभी विद्यार्थी जो इस साल कक्षा 7 में पहुंच गए हैं. अपने नए शिक्षकों से संपर्क बना पाएंगे. कक्षा में बदलाव अनुसार ग्रुप का नाम भी चेंज करना होगा. कक्षा 8 के शिक्षक अपनी कक्षा के समूह को डिलीट कर देंगे. कक्षा 1 के शिक्षक अकादमिक सत्र 2021-22 में आने वाले नए विद्यार्थियों के लिए नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे.