भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच अब जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है, इसे लेकर दावेदार प्रदेश मुख्यालय में अपनी बात पहुंचाने लगे हैं. भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंत्री पद के दावेदार लॉबिंग कर रहे हैं. विंध्य क्षेत्र से बीजेपी को बंपर जीत मिली थी, ऐसे में दावेदारों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है. पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के साथ केदार नाथ शुक्ल, गिरीश गौतम, संजय पाठक के अलावा अन्य दावेदार भी मंत्री पद के लिए लॉबिंग में जुट गए हैं. वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम भी इस बार मंत्री पद की दावेदारी ठोक रहे हैं.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले दावेदारों ने भोपाल से दिल्ली तक शुरू की लॉबिंग
शिवराज मंत्रिमंडल में जगह पक्की करने के लिए विंध्य से एक बार फिर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर दावेदार प्रदेश मुख्यालय में अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, इससे पहले भोपाल से दिल्ली तक लॉबिंग भी कर रहे हैं.
मंत्री बनने का सपना पाल रहे दावेदार प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात कर रहे हैं, ऐसे ही एक दावेदार गिरीश गौतम ने कहा कि उन्होंने अपनी बात संगठन तक पहुंचा दी है, अब आगे संगठन तय करेगा. माना जा रहा है कि इस बार विंध्य से पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के खिलाफ लॉबिंग कर रहे हैं. ऐसे में गिरीश गौतम की दावेदारी की राह आसान मानी जा रही है.
माना जा रहा है कि बीजेपी का एक वर्ग राजेन्द्र शुक्ल से नाराज है और इस बार उन्हें मंत्री बनने से रोकने के लिए अन्य सभी दावेदार एकजुट हो रहे हैं, बीजेपी विधायक गिरीश गौतम का कहना है कि ये सब पार्टी संगठन तय करेगा. उन्होंने अपनी बात संगठन के सामने रख दी है.