भोपाल। 30 दिन की कड़ी इबादत के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद मनाई जा रही है. शहर काजी मुस्ताक अली नदवी ने शहरवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है. साथ ही अपील की है कि, अमन-चैन से त्योहार मनाएं. कोरोना महामारी को रोकने के लिए घरों में ही रहकर ईद मनाएं, ताकि समाज और शहर स्वस्थ रह सकें.
शहरकाजी ने दी ईद- उल- फितर की बधाई, लोगों से की गरीबों की मदद करने की अपील
ईद- उल- फितर के मौके पर शहरकाजी मुस्ताक अली नदवी ने सभी को ईद की बधाई दी है. इसके साथ ही अपील की है कि, अमन-चैन से त्योहार मनाएं और आज के दिन गरीबों की मदद करें, ताकि उनकी भी ईद अच्छी मन सकें.
वहीं शहर काजी मुस्ताक अली नदवी ने कहा है कि, हम सभी उन मालदार लोगों से अपील करते हैं कि, आपके आसपास रहने वाला कोई भी गरीब इस पवित्र त्योहार पर भूखा ना रहे. इसको लेकर वह प्रयास करें और उन सब की आर्थिक मदद करें, जिससे उनकी ईद भी बेहतर हो.
आज देशभर में ईद- उल- फितर मनाया जा रहा है, लेकन इस बार की ईद कुछ अलग है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों को घरों में रहकर ही एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं. ईद पर मस्जिदों में केवल धर्मगुरुओं के द्वारा ही नमाज अदा की गई.