भोपाल।मुस्लिम समाज का विशेष त्योहार ईद उल-अजहा 1 अगस्त को मनाई जानी है. लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने लॉक डाउन के मद्देनजर ईद उल-अजहा की नमाज घर में ही पढ़ने का हुक्म दिया है. उन्होंने कहा है कि ईद के मौके पर राजधानी भोपाल की तमाम मस्जिदों में सुबह 6.15 बजे 5 लोगों के साथ नमाज अदा कर ली जाए, बाकी लोग अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अता करें.
शहर काजी की अपील, घरों में ही पढ़ें ईद उल-अजहा की नमाज
ईद उल-अजहा (ईदुल कुरबा) पर इस बार भोपाल में सामूहिक ईद की नमाज नहीं होगी. मस्जिदों में सिर्फ पांच नमाजी नमाज अदा कर सकेंगे. भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अपील की है कि ईद-उल-अजहा की नमाज घर में ही अदा करें.
बकरा ईद की नमाज
शहर काजी भोपाल ने यह भी अपील की है कि कुर्बानी के वक्त साफ-सफाई का ख्याल रखें. शासन प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के जो नियम जारी किए गए हैं, उनका पूरा ख्याल रखा जाए.