मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कानून बेदम ! CISF अफसर की पत्नी को पहले दिया धक्का, फिर मोबाइल और फर्स लूटकर बदमाश फरार - CISF officer's wife robbed

राजधानी भोपाल में एक सीआईएसएफ अफसर की पत्नी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. महिला जब सब्जी लेने गई थी इसी दौरान बदमाशों ने अफसर की पत्नी को धक्का देकर पर्स और मोबाइल लूट लिया, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है.

cisf-officers-wife-robbed-in-govindpura-police-station-area-of-bhopal
भोपाल में कानून बेदम

By

Published : Dec 8, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 4:42 PM IST

भोपाल :राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक सीआईएसएफ अफसर की पत्नी के साथ लूट का मामला सामने आया है. महिला जब सब्जी लेने गई थी इसी दौरान बदमाशों ने अफसर की पत्नी को धक्का देकर पर्स और मोबाइल लूट लिया, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है. घटना के बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. हालांकि सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि जब किसान आंदोलन के चलते राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है तो बदमाशों को हौसले इतने बुलंद कैसे होते जा रहे हैं.

भोपाल में कानून बेदम

सीआईएसएफ में पदस्थ है महिला का पति

शिकार हुई महिला का पति आंध्र प्रदेश में सीआईएसएफ में पदस्थ है. वही महिला भी राजधानी भोपाल में बेल के परिसर में रहती है. सोमवार की शाम महिला जैसे ही सब्जी लेने निकली थी उसी दौरान महिला के साथ बाइक सवार एक अज्ञात बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अब कैसे इन आरोपियों तक पहुंचेगी ये सवाल बड़ा है क्योंकि पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी नहीं है.

भोपाल : नाबालिग को खेत में बहला-फुसलाकर ले गया, और फिर कर दिया रेप, आरोपी गिरफ्तार

अंधेरे में लूट की वारदात
लूट के मामले में ज्यादा अंधेरा होने के कारण सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्राप्त नहीं हुए हैं. लाइट नहीं होना बदमाशों के लिए फायदे का सौदा बन गया है. स्ट्रीट लाइट ना होने का ही बदमाश ने फायदा उठाया और महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया.

कोहेफिजा में भी हुई थी लूट

इससे पहले भी इस तरह की एक और घटना कोहेफिजा में भी सामने आई थी. जहां दिनदहाड़े महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में भी अभी आरोपी फरार चल रहे हैं, पुलिस अबतक उन्हें भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है ऐसे में राजधानी में पुलिस की सुरक्षा जरूर सवालों के घेरे में है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details