मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप मामला: दो आरोपियों को CID ने कोर्ट में किया पेश, 5 दिन की मिली रिमांड - CID presented in court

हनीट्रैप मामले में दो प्रमुख आरोपियों को CID ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.

हनीट्रैप मामला

By

Published : Oct 31, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Oct 31, 2019, 6:57 PM IST

भोपाल।हनी ट्रैप मामले में दो प्रमुख आरोपियों को सीआईडी ने भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिन का रिमांड पर भेज दिया है. दोनों को श्याम सुंदर झांक की अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन उनके अनुपस्थित होने पर उन्हें पुष्पक पाठक की कोर्ट में पेश किया गया.

दो आरोपियों की सीआईडी को मिली पांच दिन की रिमांड

सीआईडी ने मानव तस्करी के आरोपों की जांच के लिए कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगी थी. एक आरोपी के पिता ने अयोध्या नगर थाने में गिरोह की सरगना के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज कराया है. अयोध्या नगर थाने ने यह केस सीआईडी को सौंप दिया, जिसके चलते कुछ दिन पहले इंदौर पुलिस ने एक आरोपी के बैंक खाते खंगाले, जहां से भारी रकम बरामद हुई.

बचाव पक्ष के वकील की आपत्ति को कोर्ट ने खारिज करते हुए सीआईडी को पांच दिन की रिमांड सौंप दी है. अब दोनों पांच दिन के रिमांड पर सीआईडी की हिरासत में रहेंगी. इस दौरान सीआईडी के अधिकारी संबंधित आरोपों की जांच के लिए पूछताछ करेगी.

Last Updated : Oct 31, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details