भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की बाकी बची 5 सीटें और टिकट बंटवारे से पनप रहे विरोध को शांत करने के लिए बीजेपी के बड़े नेताओं ने देर रात तक बैठक की. बैठक मंगलवार शाम 7 बजे शुरू हुई, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव रामलाल, प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, सांसद प्रभात झा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और विधायक नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.
भोपाल, इंदौर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी में मंथन, देर रात तक दिग्गजों ने की बैठक
भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट के साथ ही प्रदेश की बची सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर पार्टी लगातार मंथन कर रही है. इसके लिए पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने देर रात तक बैठक की.
बैठक में करीब रात 12.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. 7 घंटे चली इस बैठक में 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के साथ-साथ कई सीटों पर हो रही बगावत पर चर्चा की गई. इसके अलावा भोपाल और इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा को लेकर अलग से चर्चा की गई.
सूत्रों के मुताबिक अगले 1 से 2 दिन में बीजेपी बची हुई सीटों का पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. बैठक में लोकसभावार रणनीति तैयार करने के साथ-साथ नाराज नेताओं को मनाने पर भी विचार किया गया. बताया जा रहा है कि बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जबलपुर से अपना प्रचार छोड़कर आए थे. वहीं महासचिव अनिल जैन छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम को खत्म करने के बाद सीधे भोपाल पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद राकेश सिंह और अनिल जैन ने कहा कि जल्द उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. जो भी नाराजगी सामने आ रही है उसे भी जल्द शांत कर दिया जाएगा. उनका कहना है कि पार्टी में दावेदार ज्यादा हैं, इसलिए नाराजगी सामने आ रही है.