भोपाल।क्रिसमस का त्यौहार आने से पहले चर्च में तैयारियां शुरू हो गई है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है. राजधानी में भी इस दिन चर्च गिरजाघरों में कई विशेष प्राथना होती है. क्रिसमस नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ईसाई समुदाय में पर्व का उत्साह बढ़ता जा रहा है. चर्च और गिरजाघरों के साथ लोग घरों में भी डेकोरेशन का काम कर रहे हैं. वहीं चर्च कलरफुल लाइटिंग की रोशनी से झिलमिल आ गया है. शहर के लगभग सभी चर्चों को आकर्षित लाइटिंग से सजाया गया है.
क्रिसमस टी और लाइट से डेकोरेट
राजधानी भोपाल के लगभग सभी चर्चाओं में आकर्षित लाइटिंग की गई है. विशेष रुप से क्रिसमस को लेकर झिलमिलाती लाइटिंग का ऑर्डर ईसाई समाज ने बाजार में दिया है. जिसे क्रिसमस से 2 दिन पहले सभी चर्चाओं में लगा दिया गया है. रात की रोशनी में चर्च जगमग आ रहे हैं. शहर के सभी मैथोडिस्ट चर्च और सीएनआई गिरजाघर को डेकोरेट किया गया है. गुब्बारों, किरण बेल, स्टारों आदि से भी सजावट की जा रही है.
चर्च के अंदर साधारण डेकोरेशन
इस बार आम लोगों की आवाजाही को चर्च में रोका गया है. जिसके चलते चर्च में साधारण डेकोरेशन किया गया है. चर्च में साधारण गुब्बारें सहित क्रिसमस ट्री से सजाया जा रहा है. वहीं चर्च के बाहर चरनी बनाई गई है जिसमें बालक यीशु को जन्म के रूप में चर्च से चर्च के फादर द्वारा चलनी तक ले जाया जाएगा. जहं दर्शन के लिए चरनी में प्रभु यीशु को रखा जाएगा. इस मौके पर प्रभु के जन्म की खुशी में भजन और प्रार्थना कार्यक्रम के 1 दिन पहले सही शुरू होंगे. चर्च को डेकोरेट कर रहे वॉलिंटियर जितिन ने बताया की इस बार चर्च के अंदर सामान्य डेकोरेशन रखा जा रहा है, साथ ही चर्च के बाहर गौशाला (crib) का निर्माण किया जा रहा है. जहां लाइटिंग से सजावट की जाएगी.