भोपाल।आज देश दुनिया में क्रिसमस-डे पूरी धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग रंग-बिरंगी लाइटों से क्रिसमस ट्री को सजाते हैं. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्रिसमट ट्री की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. भोपाल के एयरपोर्ट के करीब सुविधा विहार कॉलोनी में रहने वाले विल्सन परिवार ने 23 साल पहले एक क्रिसमस ट्री लगाया था और आज वह क्रिसमस ट्री 50 फीट लंबा हो गया है. विल्सन परिवार हर साल इसी क्रिसमस ट्री के साथ सेलिब्रेशन करता है. उनके इस ट्री को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचते हैं.
1998 में लगाया था क्रिसमस ट्री
राजधानी के विल्सन परिवार ने साल 1998 में लगाया क्रिसमस ट्री लगाया था जो आज 50 फिट का हो गया. विल्सन परिवार के लिए यह केवल एक क्रिसमस ट्री नहीं बल्कि उनके परिवार का सदस्य है. जिसे वे घर के बच्चे की तरह पाल रहे है. प्रतिवर्ष क्रिसमस-डे पर विल्सन परिवार इस ट्री को सजाता है. ट्री के मालिक प्रमोद विल्सन का कहना है कि लोग आर्टिफिशल ट्री हर साल खरीदते है. हमने घर पर ही ट्री लगाया और हर साल इसी के साथ क्रिसमस मनाते हैं.