आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. Christmas 2021: आर्चबिशप ने बताई ईसा मसीह से जुड़ी रोचक कहानियां, सांता क्लॉस की कथा
क्रिसमस से पहले भोपाल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. (Christmas 2021 Celebration) इस कार्यक्रम में मौजूद हुए आर्चबिशप ने प्रभू ईसा मसीह और सांता क्लॉस के बारे की कहानियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रभू यीशु ने दुनिया को शांति का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि सांता क्लॉस की कहानी सांता निकोलस से जुड़ी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. MP में लगेगा लॉकडाउन! कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सरकार ने दिए लॉकडाउन के संकेत
MP में कोरोना के नए मामलों में उछाल के बाद सरकार ने संकेत दिए हैं कि हालात को काबू में करने के लिए कड़े कदम उठाए जा सकते हैं. इसके लिए नाइट कर्फ्यू के बाद कंप्लीट लॉकडाउन पर भी सरकार विचार कर सकती है. लॉकडाउन से बचने के लिए सरकार अपील कर रही है कि आम लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें. जरा सी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. साथ ही सरकार को कड़े कदम उठाने के लिए भी मजबूर होना पड़ेगा. यहां पढ़ें खबर
3. 128 साल पुराने रेड चर्च में क्रिसमस की धूम, विशेष गौशाला में अवतरित होंगे प्रभु यीशू
ब्रिटिश काल में बना रेड चर्च ईसाई समुदाय के लिए आस्था (special prayer on Christmas celebration) का बड़ा केंद्र है, जहां क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. विशेष प्रार्थना के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन भी अनिवार्य किया गया है. विस्तार से पढ़ें खबर
4. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और यूपी में नाइट कर्फ्यू
ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू की पाबंदियां लगा दी गई हैं. देश में अभी ओमीक्रोन के 358 मामले हैं, जिनमें रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. आज से हरियाणा में भी रात्रि कर्फ्यू लगने जा रहा है. महाराष्ट्र ने शुक्रवार रात्रि से ही इसे शुरू कर दिया है. चर्चा है कि देश के दूसरे राज्य भी इस पर गंभीरता से विचार करने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. दबंगों की दादागीरी! यहां सीढ़ी चढ़कर अपने घर पहुंचते हैं 20 परिवार के लोग, जानें कहां का है मामला
सतना में जमीन कारोबारी की जालसाजी के कारण 18 परिवार के 50 सदस्यों का घर से निकलना बंद हो गया है. दरअसल इनके आने-जाने वाले रास्ते पर दबंगों ने दीवार खड़ी कर दी है (Common road closed in Satna). जिसके कारण इन्हें 10 फीट ऊंची सीढ़ी चढ़कर, पड़ोसी के घर से होते हुए जाना पड़ता है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. शिवराज सरकार ने दी निगम मंडल में नियुक्ति को हरी झंडी, सिंधिया समर्थकों का दिखा दबदबा
एमपी कॉरपोरेशन बोर्ड (MP Corporation Board) में नियुक्तियां की गई हैं. जिसमें विनोद गोटिया को पयर्टन निगम का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं इमरती देवी को लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यहां पढ़ें खबर
3. MP सप्लीमेंट्री बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ 400 रुपए का प्रावधान, कांग्रेस ने बताया अपमान, बीजेपी ने दी सफाई
प्रदेश सरकार के दूसरे अनुपूरक बजट (mp suplimentry budget) में जनजाति वर्ग के लिए सिर्फ 400 रुपए (bjp govt kept only rs 400 for tribals) का प्रावधान किए जाने के मुद्दे पर सत्र के आखिरी दिन जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
4. MP में बदलेगी ड्रोन नीति, ब्लूप्रिंट तैयार करेगा टास्क फोर्स, 9 सरकारी विभागों में होगा ड्रोन का इस्तेमाल
मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश को लेकर बनाई गई ड्रोन नीति (mp government drone policy) में बदलाव करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने (changes in drone policy task force formed)टास्क फोर्स का गठन भी कर दिया है. यहां पढ़ें खबर
5. MP Panchayat Election: कानूनी पेंच में फंसे चुनाव, सरकार ने भी दिए टालने के संकेत, जानें SC ने क्या कहा
MP Panchayat Election: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव टल सकते हैं. एक ओर जहां सरकार की ओर इसके संकेत मिल रहे हैं. वही दूसरी ओर चुनाव की प्रक्रिया कानूनी पेंच में फंस कर रह गई है. एमपी हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि चुनाव में रोटेशन की प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है. विस्तार से पढ़ें खबर
6. यूपी में मरी हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रही प्रियंका गांधी- नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव और यूपी चुनाव को लेकर बयान दिया है. (Narender Singh Tomar statement) मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के हर मोर्चे पर तैनात कर दिए गए हैं. जिन लोगों को चुनाव के नजदीक यूपी में जाना है उन लोगों की भी योजना बन चुकी है. मंत्री तोमर ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए भी कहा है कि प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश से नेताओं को इसलिए उत्तर प्रदेश बुला रही है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अप्रासंगिक हो चुकी है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. Mahakal Bhasmarti Entry Ban: कोरोना की तीसरी लहर के कारण नहीं मिलेगा भस्म आरती में प्रवेश, सभी परमिशन निरस्त की गई
उज्जैन के महाकाल मंदिर से भक्तों के लिए एक निराश करने वाली खबर आई है. तीसरी लहर की आहट और बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में भोर में होने वाली भस्म आरती (Mahakal Bhasmarti Entry Ban) में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मंदिर परिसर में प्रवेश को लेकर भी नई गाइडलाइन जारी की गई है. यहां पढ़ें खबर
8. बूस्टर डोज की आवश्यकता का पता लगाने के लिए केंद्र ने शुरू की स्टडी
दुनियाभर के कई देशों में कोविड-19 की बूस्टर डोज दी जा रही है. ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी इसकी मांग उठ रही है. ऐसे में अब केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज की आवश्यकता का निर्धारण करने के लिए एक स्टडी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.
9. Hate speeches at dharma sansad : हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ FIR दर्ज
धर्म संसद के विवादित बयान (Haridwar Dharma Sansad hate speech case ) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वसीम रिजवी व अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
10. महाराष्ट्र : 5 महीने में 1078 किसानों ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के मामले सुर्खियां बटोरते रहे हैं. एक बार फिर किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा डराने वाला है. महाराष्ट्र में सिर्फ 5 महीने में 1078 किसानों ने आत्महत्या की है. पढ़ें पूरी खबर.
11. ओमीक्रोन : स्वास्थ्य सचिव ने बताया, हालात पर सरकार की पूरी नजर
दुनिया में कोरोना की चौथी लहर चल रही है. सरकार पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. किसी को भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए. सिर्फ बूस्टर डोज से स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है, सावाधानी बरतनी सबसे अधिक आवश्यकता है. पांच राज्य सबसे अधिक प्रभावित हैं. ये राज्य हैं- केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, प. बंगाल और कर्नाटक. पढ़ें पूरी खबर.
12. अब दो साल तक कॉल का डेटा सुरक्षित रखेंगी टेलीकॉम कंपनियां
भारत की सुरक्षा एजेंसियों की डिमांड पर भारत सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए दो साल का डेटा सुरक्षित रखने का प्रावधान किया है.पढ़ें पूरी खबर.
13. उत्तराखंड : हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीएम फेस को लेकर सस्पेंस
उत्तराखंड कांग्रेस में जारी आंतरिक विवाद के बीच यह खबर आई है कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ही राज्य का चुनाव लड़ेगी. एक दिन पहले ही हरीश रावत के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया था. उनके बारे में कहा गया था कि हो सकता है रावत कांग्रेस छोड़ दें, लेकिन आज इन सारे अटकलों पर विराम लग गया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस पर गोदियाल ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी करेगी. पढ़ें पूरी खबर.
14. उत्तराखंड : हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीएम फेस को लेकर सस्पेंस
उत्तराखंड कांग्रेस में जारी आंतरिक विवाद के बीच यह खबर आई है कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ही राज्य का चुनाव लड़ेगी. एक दिन पहले ही हरीश रावत के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया था. उनके बारे में कहा गया था कि हो सकता है रावत कांग्रेस छोड़ दें, लेकिन आज इन सारे अटकलों पर विराम लग गया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस पर गोदियाल ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी करेगी. पढ़ें पूरी खबर.
15. भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया संन्यास, Tweet कर दी जानकारी
हरभजन ने ट्वीट कर कहा, "सभी अच्छी चीजों का अंत होता है और आज में अपने 23 साल के इस करियर को अलविदा कहता हूं जिसने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया है. मैं सबको शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मेरे इस सफर को और भी खूबसूरत और यादगार बनाया." पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ
1. मुरैना के सरकारी स्कूल में सांप अंदर और बच्चे बाहर, जानें क्या है पूरा मामला
मुरैना के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल को सांपो ने अपना घर बना लिया है. जर्जर भवन मरम्मत नहीं होने के चलते कभी भी गिर सकता है. सांप के डर के मारे बच्चे इमारत के भीतर दाखिल होने से भी डरते हैं और बाहर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.
SPECIAL
1. Jabalpur Wine Cake! सीएम से लेकर सितारे तक हैं इसके दीवाने, दोगुना कर देता है क्रिसमस का जश्न
पूरे देश में क्रिसमस की धूम है, गिरिजाघर रंग-बिरंगी रोशनी से सराबोर हैं. जबलपुर में क्रिसमस पर बनने वाला खास केक (Jabalpur Wine Cake for christmas) का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. विक्टर बेकरी ऑटोमैटिक ओवन नहीं बल्कि परंपरागत तरीके से केक तैयार करता है, जिसके स्वाद के दीवाने सीएम से लेकर सितारे तक हैं.यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. SEZ का सच : 2007 में ली गई जमीन, 13 सालों में ना फैक्ट्री लगी-ना मिली नौकरी,अब दाने-दाने को मोहताज हैं किसान
छिंदवाड़ा के सौंसर के विकास के लिए 2007 इसे स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ in Chhindwara) घोषित किया गया. 8 गांवों के किसानों से 8000 एकड़ जमीन भी अधिग्रहित की गई. किसानों को लगा की उनके भी दिन बदलेंगे, लेकिन 13 सालों में इलाके में ना कोई उद्योग-धंधा शुरू हुआ, ना ही किसानों को रोजगार ही मिला, अब अन्नदाता खुद ही दाने-दाने को मोहताज है. यहां पढ़ें खबर
3. इस पेड़ ने तानसेन को बनाया सुर सम्राट, यहां आने वाले गायक आज भी चबाते है इसकी पत्तियां, जानिए रोचक कहानी
सुरों के सम्राट तानसेन को एक इमली के पेड़ की पत्तियों ने सुरीला बनाया था. कहानी प्रचलित है कि, तानसेन लगभग 5 साल की उम्र तक कुछ बोल नहीं सकते थे. जिसके बाद उन्हें उस्ताद मोहम्मद गौस ने गोद ले लिया और संगीत की शिक्षा दी. इस दौरान तानसेन की बोलने तो लगे, लेकिन उनकी आवाज सुरीली नहीं हुई थी. जिसके बाद उन्होंने इस इमली के पेड़ की पत्तियों को खाना शुरू किया. जानिए पेड़ से जुड़ी और रोचक कहानियां...
4. आवारा कुत्तों का आशियाना: इंदौर में कुत्तों को ठंड से बचाने के लिए पहल, हर घर के सामने बना Dog Home
इंदौर शहरवासियों ने आवारा कुत्तों के लिए घर के सामने डॉग होम तैयार किए है. ये घर कुत्तों के लिए किसी महल से कम नहीं है. इन घरों कुत्तों के लिए खाने-पीने से लेकर सोने तक की व्यवस्था है. समाजसेविका की इस पहल पूरे कॉलोनीवासी जुड़ गए है. पहल में जुड़े कॉलोनीवासियों का कहना है कि बेजुबान जानवर के लिए यह काम किसी पुण्य से कम नहीं है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
5. Desh ka Dil Dekho:वनराज के साथ करें 2022 का आगाज, Nauradehi Wildlife Sanctuary पर्यटकों के स्वागत को तैयार
पन्ना टाइगर रिजर्व पूरे दुनिया में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है. हाल ही में नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी को टूरिस्टों के लिए नाइट सफारी के तौर पर विकसित किया गया है. सेंचुरी में पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, ताकि नए साल के मौके पर पर्यटक बडी संख्या में यहां का रुख करें. नौरादेही सेंचुरी में बाघों की संख्या भी बढ़ी है जो सातहो गई है. यहां पढ़ें खबर
6. 2021 : सड़क से संसद तक चुनावों के इर्द-गिर्द ही घूमती रही भारत की राजनीति
साल 2021 की राजनीति पर किसान आंदोलन और विधानसभा चुनावों का असर रहा. वर्ष के पहले हिस्से भी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक हुई. क्षेत्रीय दलों ने अपनी ताकत दिखाई. चुनाव के बाद भारत की राजनीति 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर मुड़ गई. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री बदल दिए गए. कुल मिलाकर 2021 में राजनीतिक लड़ाई 2022 के चुनावों की तरफ बढ़ गई है. सड़क से संसद तक राजनीति में चुनावों का साया रहा. पढ़ें पूरी खबर
7. LAC पर तनाव के बीच भारत और चीन के बीच रडार 'रेस'
एलएसी पर तनाव (tension along LAC) के बावजूद दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है. लेकिन चीन इन वार्ताओं को लेकर बहुत अधिक उत्साहित नहीं रहता है. वह अपनी ही मनमानी करता जा रहा है. यही वजह है कि भारत ने चीन से सटे इलाकों में सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना शुरू कर दिया है. एलएसी इलाके में रडार प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है. आप कह सकते हैं कि एलएसी पर दोनों देशों के बीच रडार रेस (RADAR Race along LAC) की शुरुआत हो चुकी है. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार संजीब बरूआ की एक रिपोर्ट.
8. Senior Citizen Savings Scheme: बुढ़ापे में सहारा और सुरक्षा देने वाली इस बचत योजना के बारे में जानिये
अगर आप सीनियर सिटिजन हैं या आप अपने माता-पिता या घर के किसी बुजुर्ग के लिए किसी बचत योजना का विकल्प ढूंढ रहे हैं जो उनके भविष्य को सहारा भी दे और उनकी पूंजी को सुरक्षित भी रखे. तो Senior Citizen Savings Scheme आपकी तलाश को खत्म कर देगी. इस स्कीम के बारे में सबकुछ जानने के लिए पढ़िये.
9. 2021 : LAC पर तनाव के बावजूद भारत-चीन के बीच व्यापार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है. इसके बावजूद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार कम नहीं हुए हैं, बल्कि यह रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की शुरुआत 2001 में 1.83 अरब डॉलर से हुई थी, लेकिन आज यह 100 अरब डॉलर को पार कर चुका है. पढ़ें पूरी खबर.