मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

World Cholera Day : कोरोना काल में कम हुए हैजा के मामले, विश्व हैजा दिवस पर पढ़ें यह खास रिपोर्ट - दूषित पानी

आज दुनियाभर में हैजा दिवस मनाया जा रहा है. हैजा का मुख्य कारण दुषित पानी और खाना है. स्वच्छता हैजा से बचाव का एकमात्र उपाय है. कोरोना काल में हैजा के मामलों में कमी आई है. इसका बड़ा कारण जागरूकता है. लोग साफ-सफाई के प्रति जागरूक हुए हैं.

World Cholera Day
विश्व हैजा दिवस

By

Published : Sep 23, 2021, 7:50 AM IST

हैदराबाद।लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 23 सितंबर को विश्व भर में हैजा दिवस (World Cholera Day) मनाया जाता है. यह एक ऐसी बीमारी है, जिसका किसी उम्र या पड़ाव से नाता नहीं है. यह बीमारी किसी को भी हो सकती है. हैजा रोग अक्सर दूषित भोजन और पानी के सेवन से होता है. इसमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होता है. यह गंदे हाथों और नाखूनों के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी हो सकता है.

हैजा से हो जाती है मौत
प्रारंभिक स्टेज में हैजा होने से गंभीर दस्त की समस्या पैदा होती है. इसके बाद डिहाइड्रेशन (Dehydration Problem) शुरू हो जाता है. अगर समय पर इलाज न मिले तो कुछ ही घंटों (Death due to dehydration) में मौत भी हो सकती है. अच्छी बात ये है कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दो वर्षों में हैजा के मरीजों में कमी आई है. इसका बड़ा कारण सैनेटाइजेशन है. कोरोना काल में लोगों ने दिन में कई कई बार हाथों को सैनेटाइज किया है, जिससे लोगों में जागरूकता आई है.

हैजा के लक्षण (Cholera Symptoms)

  • हैजा में उल्टी, दस्त और पैर में ऐंठन होना.
  • हृदय गति बढ़ना.
  • ज्यादा प्यास लगना.
  • बार-बार जी घबराना.
  • ब्लड प्रेशर कम होना.

समय के साथ लोगों में आयी जागरुकता
दूषित भोजन व दूषित पानी हैजा का मुख्य कारण है. अब से पहले लोग अक्सर दूषित पानी (contaminated water) का सेवन करते थे, जिससे लोगों में हैजा जैसी गंभीर बीमारी पैदा हो जाती थीं. लेकिन आजकल लोगों में जागरुकता बढ़ी है. लोग आरओ का पानी (RO Water) पी रहे हैं और अपने आप को स्वच्छ रख रहे हैं. इससे भी हैजा रोग नियंत्रित हुआ है.

कोरोना ने सिखायी स्वच्छता
वहीं कोरोना ने लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया है, लोग हाइजेनिक खाना (Hygienic Food) खाने लगे हैं और हाथों को बार-बार साबुन से साफ करते हैं. इससे भी कोरोना पर नियंत्रण हुआ है. हैजा यानि डायरिया खाने-पीने में सफाई नहीं रखने से होता है. बासा या दूषित खाना और दूषित पानी मुख्य कारण हैं, जिससे रोगी के उल्टी-दस्त हो जाते हैं. इस वजह से व्यक्ति में एकदम कमजोरी आ जाती है, क्योंकि डीहाइड्रेशन से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और यदि जल्दी इलाज नहीं लिया जाए तो मौत भी हो सकती है.

हैजा के मुख्य कारण (Causes of cholera)

  • दूषित पानी से व उससे बनी बर्फ का इस्तेमाल करने से.
  • सड़क पर बेचे जाने वाले दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन.
  • मानव अपशिष्टों युक्त पानी से उगाई सब्जियों को बिना धुले खाने से.

International Peace Day 2021 : आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व शांति दिवस, जानें इतिहास और महत्व

हैजा रोग ज्यादातर मई से सितंबर माह के बीच होता है, क्योंकि इन दिनों में मक्खी अधिक होती हैं और गंदगी लेकर खाने को दूषित कर देती हैं. साथ ही बासा खाना खाने व बरसात में दूषित पानी पीने से होता है. सर्दी में हैजा रोगी बहुत कम होते हैं, क्योंकि यह एक हेल्दी सीजन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details