मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियों से सावधान! लोगों के पैसे लेकर दो कंपनियां फरार - मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश

राजधानी में दो चिटफंड कंपनियों ने लोगों को लालच देकर लाखों रुपए जमा करा लिए. पैसे जमा करने के बाद दोनों कंपनियां फरार हो गई. अब ठगी का शिकार हुए पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Chit fund case
चिटफंड

By

Published : Mar 25, 2021, 7:48 PM IST

भोपाल। राजधानी में चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी की वारदात लगातार बढ़ रही है और इसके 2 ताजा मामले शहर के एमपी नगर से सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र और बनारस की 2 कंपनियां कुछ समय पहले भोपाल आईं थी और इन कंपनियों ने लोगों को उनका पैसा डबल करने की स्कीम का लालच दिया था. जिसके बाद कई लोगों ने इन कंपनियों में अपना पैसा जमा किया था, लेकिन जब लोगों का पैसा देने का समय आया, तो यह कंपनियां फरार हो चुकी हैं.

  • गैलेक्सी और राप्ती कंपनी ने लगाया चूना

ठगी के इस मामले पर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच कर रही है. कंपनी के एक कर्मचारी के हवाले से पता चला है कि लोगों से ठगी करने वाली इन कंपनियों के नाम 'गैलेक्सी' और 'राप्ती' है, राप्ती कंपनी बनारस, गैलेक्सी कंपनी मुंबई की है. फिलहाल, अभी सिर्फ 2 लोग इस ठगी की शिकायत लेकर सामने आएं हैं.

चिटफंड कंपनियों पर प्रशासन का शिकंजा, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

  • मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश के बाद कार्रवाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि संपत्ति संबंधी अपराधों में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और उनके विषय में पता लगाया जाए. जिससे कि ऐसे कंपनियों को ध्वस्त किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details