भोपाल। राजधानी में चिटफंड कंपनियों द्वारा ठगी की वारदात लगातार बढ़ रही है और इसके 2 ताजा मामले शहर के एमपी नगर से सामने आया है. दरअसल, महाराष्ट्र और बनारस की 2 कंपनियां कुछ समय पहले भोपाल आईं थी और इन कंपनियों ने लोगों को उनका पैसा डबल करने की स्कीम का लालच दिया था. जिसके बाद कई लोगों ने इन कंपनियों में अपना पैसा जमा किया था, लेकिन जब लोगों का पैसा देने का समय आया, तो यह कंपनियां फरार हो चुकी हैं.
- गैलेक्सी और राप्ती कंपनी ने लगाया चूना
ठगी के इस मामले पर पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच कर रही है. कंपनी के एक कर्मचारी के हवाले से पता चला है कि लोगों से ठगी करने वाली इन कंपनियों के नाम 'गैलेक्सी' और 'राप्ती' है, राप्ती कंपनी बनारस, गैलेक्सी कंपनी मुंबई की है. फिलहाल, अभी सिर्फ 2 लोग इस ठगी की शिकायत लेकर सामने आएं हैं.