भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड-19 सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए हैं. आज अस्पताल प्रबंधन ने सीएम शिवराज का मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनका स्वास्थ्य ठीक होने की बात कही है.
चिरायु अस्पताल ने जारी किया सीएम शिवराज का हेल्थ बुलेटिन, हालत में सुधार - शिवराज सिंह ट्वीट
आज चिरायु अस्पताल ने सीएम शिवराज का मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सीएम शिवराज का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी थी. उनका इलाज भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज चिरायु अस्पताल में मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सीएम शिवराज का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और वाह नॉर्मल डाइट भी फॉलो कर रहे हैं. इसके अलावा आज सुबह सीएम शिवराज ने योगा और व्यायाम भी किया है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि दोस्तों मैं ठीक हूं. निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड-19 पीड़ितों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूं.