भोपाल। राजधानी के कोविड सेंटर चिरायु मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से आए दिन मरीजों के इलाज में लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौतों के बाद मृतक के परिजनों ने कई बार अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया, जहां एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई.
चिरायु अस्पताल पर लगे लापरवाही के आरोप, मरीजों पर नहीं दे रहे ध्यान - बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील मसानी
भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में मरीजों ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. बलाई महासंघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हॉस्पिटल में मरजों का इलाज सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
मृतक के परिजनों का कहना है कि उनके इलाज में लापरवाही बरती गयी है. इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बलाई महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील मसानी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कुछ दिन पहले युवक को स्वस्थ बताया था. चिरायु अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. पिछले आठ दिनों से परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी भी नहीं दी जा रही थी.
परिजन चाहते हैं कि इस मामले की जांच की जाए और उचित मुआवजा दिया जाए. बता दें कि इससे पहले भी कई बार चिरायु अस्पताल में भर्ती मरीज या उनके परिजन अस्पताल में इलाज को लेकर लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.