भोपाल। राजधानी में लगातार दो दिनों से चिरायु अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ न देने के मामले सामने आ रहे थे. एक मामले में पीड़ित ने अस्पताल में दो लाख रुपये जमा करा दिये थे. अब इस मामले में चिरायु अस्पताल ने बैकफुट पर जाते हुए मरीज के परिजन को दो लाख रुपये वापस किये हैं. चिरायु अस्पताल ने यह पैसे आयुष्मान भारत निरामयम द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद वापस किये हैं.
चिरायु अस्पताल ने इलाज से किया था इनकार
बता दें कि चिरायु मेडिकल कॉलेज लगातार आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों को इलाज न देने शिकायतों के चलते सुर्खियों में आ गया. विदिशा के रहने वाले योगेंद्र रघुवंशी ने दादी का इलाज करवाने के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. युवक ने दादी का इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत करने के लिए कहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने मना करते हुए दो लाख रुपये जमा कराये. इसके बाद ही इलाज किया.
आयुष्मान कार्ड के बावजूद जमा कराये दो लाख रुपये
बता दें कि सात मई को ही यह आदेश जारी कर दिया था कि जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना का कार्ड है, उनका इलाज आयुष्मान योजना के तहत ही किया जाएगा. इसमें यह शर्त भी थी कि यदि परिवार के किसी एक सदस्य का भी कार्ड है, तो बाकी सदस्य भी उसी कार्ड के आधार पर इलाज करा सकते हैं. ऐसे में चिरायु मेडिकल कॉलेज आयुष्मान योजना के तहत इलाज देने के लिए अधिकृत है. इसके बावजूद अस्पताल ने दो लाख रुपये जमा कराये थे.