ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिरायु ने इलाज से फिर किया इनकार, युवक ने सीएम से लगायी गुहार - आयुष्मान कार्ड

राजधानी का चिरायु मेडिकल आयुष्मान योजना के तहत इलाज न करने से एक बार फिर विवादों के घेरे में है. सोमवार को भी अस्पताल ने मरीज का आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने से मना कर दिया. इस पर युवक ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है.

चिरायु अस्पताल
चिरायु अस्पताल
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:37 PM IST

Updated : May 17, 2021, 5:53 PM IST

भोपाल।बीते दिन चिरायु मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आयुष्मान कार्ड से इलाज न देने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच चल ही रही थी कि सोमवार को फिर चिरायु मेडिकल कॉलेज ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने से एक और मरीज को मना कर दिया. इस पर युवक ने एक वीडियो जारी कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. युवक ने कहा कि अस्पताल के कहने पर जैसे-तैसे करके दो लाख रुपये जमा कराये हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान से इलाज की गुहार लगाता युवक.

पहले भी इलाज से किया था इनकार
बता दें कि भोपाल का चिरायु मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों में बना हुआ है. बीते दिनों ही चिरायु मेडिकल कॉलेज ने एक आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को इलाज के लिए मना कर दिया था, जिसकी कलेक्टर ने तीन दिन में जांच करने की बात कही है. चिरायु मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉक्टर गोयनका ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पूरे मामले को झूठा बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है, परंतु उनका यह दावा आज फिर गलत हो गया. विदिशा निवासी युवक योगेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को अपनी दादी को चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जब युवक ने आयुष्मान योजना का कार्ड दिया तो अस्पताल प्रबंधन ने उनको योजना में लाभ देने से मना कर दिया और पैसे जमा कराए गए.

in article image
ऑनलाइन पैसा जमा करने की सिल्प.

युवक से कराये दो लाख रुपये जमा
विदिशा निवासी योगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि रविवार रात उन्होंने अपनी दादी सरजू बाई रघुवंशी को इलाज के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उन्हें भी अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान योजना का लाभ न देते हुए उनसे पैसों की मांग की. योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने जैसे तैसे करके दो लाख रुपये (एख लाख नगद और एक लाख रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए) अस्पताल में जमा कराए.

डॉक्टर ने मरीज के दावों को बताया झूठा
बता दें कि चिरायु अस्पताल के डॉक्टर गोयंका ने रविवार शाम (6:00 से 7:00 के बीच) को एक वीडियो वायरल किया था. वीडियो में डॉक्टर गोयनका आयुष्मान के तहत इलाज न मिलने की बात को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज जारी है. जबकि रात नौ बजे ही योगेंद्र रघुवंशी ने अपनी दादी को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक ने खुद को आयुष्मान कार्ड धारक बताया और कार्ड के तहत ही इलाज की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रशासन नहीं माना और योगेंद्र से दो लाख रुपये जमा कराये. इसके बाद युवक ने एक वीडियो बनाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपनी व्यथा बताई और मदद की गुहार लगाई.

खोखले दावेः चिरायु अस्पताल ने आयुष्मान कार्डधारी का फ्री इलाज करने से किया इनकार, मरीज की मौत

तीमारदार ने सीएम से लगायी गुहार
योगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फिर से मुख्यमंत्री शिवराज अपनी दादी का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत कराने की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले पांच-छह दिनों से उनकी दादी आई स्मार्ट हाईटेक अस्पताल में भर्ती थीं, लेकिन कोई स्वास्थ्य लाभ न होने के कारण उन्हें चिरायु लेकर आए. वहां भी इलाज में दो से ढाई लाख रुपये खर्च हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह और अधिक शुल्क अदा कर सकें. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार की घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आयुष्मान योजना में मरीज को उपचार न देने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा.

Last Updated : May 17, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details