भोपाल।बीते दिन चिरायु मेडिकल कॉलेज के खिलाफ आयुष्मान कार्ड से इलाज न देने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच चल ही रही थी कि सोमवार को फिर चिरायु मेडिकल कॉलेज ने आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने से एक और मरीज को मना कर दिया. इस पर युवक ने एक वीडियो जारी कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है. युवक ने कहा कि अस्पताल के कहने पर जैसे-तैसे करके दो लाख रुपये जमा कराये हैं.
पहले भी इलाज से किया था इनकार
बता दें कि भोपाल का चिरायु मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों में बना हुआ है. बीते दिनों ही चिरायु मेडिकल कॉलेज ने एक आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को इलाज के लिए मना कर दिया था, जिसकी कलेक्टर ने तीन दिन में जांच करने की बात कही है. चिरायु मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉक्टर गोयनका ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पूरे मामले को झूठा बताया था. उन्होंने कहा था कि उनका अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत कोरोना मरीजों का इलाज कर रहा है, परंतु उनका यह दावा आज फिर गलत हो गया. विदिशा निवासी युवक योगेंद्र रघुवंशी ने सोमवार को अपनी दादी को चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. जब युवक ने आयुष्मान योजना का कार्ड दिया तो अस्पताल प्रबंधन ने उनको योजना में लाभ देने से मना कर दिया और पैसे जमा कराए गए.

युवक से कराये दो लाख रुपये जमा
विदिशा निवासी योगेंद्र रघुवंशी ने बताया कि रविवार रात उन्होंने अपनी दादी सरजू बाई रघुवंशी को इलाज के लिए चिरायु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उन्हें भी अस्पताल प्रबंधन ने आयुष्मान योजना का लाभ न देते हुए उनसे पैसों की मांग की. योगेंद्र ने बताया कि उन्होंने जैसे तैसे करके दो लाख रुपये (एख लाख नगद और एक लाख रुपये यूपीआई ट्रांजेक्शन के जरिए) अस्पताल में जमा कराए.