मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिंकी ने दिलाया भारत को टोक्यो ओलम्पिक-2020 में कोटा - madhya pradesh state shooting academy

भोपाल की चिंकी यादव ने भारत को टोक्यो ओलम्पिक 2020 का कोटा दिलाया है, जिससे प्रदेश और देश का नाम रोशन हुआ है. चिंकी के पिता ने भी ईटीवी भारत से बात करते हुए चिंकी की उपल्बधियों पर अपनी खुशी जाहिर की.

चिंकी ने किया प्रदेश का नाम ऊंचा

By

Published : Nov 11, 2019, 8:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रतिभावान शूटर चिंकी यादव ने दोहा में हुई 14वीं एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में अपने खेल के दम पर भारत को टोक्यो ओलम्पिक 2020 का कोटा दिलाया है.

चिंकी ने किया प्रदेश का नाम ऊंचा

ओलंपिक 2020 में भारत से चुनी जाने वाली दूसरी खिलाड़ी

चिंकी ने क्वॉलीफाइ करने के लिए में 588 अंक हासिल किए, जिसमें एक परफेक्ट 100 भी शामिल है. चिंकी थाईलैंड की नेपहासवान यांग पाइबून (590) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं हैं. ओलंपिक 2020 में भारत के लिए 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में चुनी जाने वाली वो दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले राही सरनोबत ने इस साल की शुरूआत में म्यूनिख में विश्व कप में जीत दर्ज कर ओलंपिक का टिकट हासिल किया था.

बेटी की उपलब्धि से खुश चिंकी के पिता

भारत को ओलिम्पिक में कोटा दिलाने वाली पिस्टल खिलाड़ी चिंकी यादव अभी दोहा में चल रही 14वीं ऐशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में ही है, वहीं राजधानी में निवासरत पिता मेहताब सिंह यादव अपनी बेटी की इस उपलब्धि से बहुत खुश है.


13 साल की उम्र से शूटिंग में रुचि

चिंकी के पिता बताते हैं कि चिंकी समर कैम्प में कई खेल में भागीदारी करती थी, पर जब उसने शूटिंग कैम्प में हिस्सा लिया तो उसकी शूटिंग में ही रुचि बढ़ने लगी, जिसके बाद उसने तय किया कि वो इसे ही आगे बढ़ाएगी. चिंकी ने 13 साल की उम्र से ही शूटिंग करना शुरु किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details