मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिंकी यादव ने दिलाया ओलंपिक कोटा,14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन - भोपाल न्यूज

मध्य प्रदेश को खेल में आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई. मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की निशानेबाज चिंकी यादव ने 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में अपने शानदार खेल से ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

चिंकी यादव ने दिलाया ओलंपिक कोटा

By

Published : Nov 8, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:58 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की निशानेबाज चिंकी यादव ने दोहा में हुए 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 का कोटा दिलाया. चिंकी ने क्वॉलीफाइ करने के लिए में 588 अंक हासिल किए, जिसमें एक परफेक्ट 100 भी शामिल है. वे थाईलैंड की नेपहासवान यांग पाइबून (590) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. ओलंपिक 2020 में भारत के लिए 25 मीटर पिस्टल फाइनल के लिए चुनी जाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. इससे पहले राही सरनोबत ने इस वर्ष की शुरूआत में म्यूनिख में विश्व कप में जीत दर्ज करके ओलंपिक की टिकट हासिल की थी.

बता दें कि साल 2012 में शूटिंग खेल में कैरियर बनाने का लक्ष्य लेकर प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश लेने वाली चिंकी यादव ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को तीन स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य सहित दस पदक दिलाये है. उन्होंने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 7 बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी भी की है.

चिंकी यादव ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में छह स्वर्ण, सात रजत और नौ कांस्य पदक सहित 22 पदक मध्य प्रदेश को दिलाये हैं. इसके अलावा चिंकी ने एक स्वर्ण और तीन रजत पदक राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी अर्जित किए हैं. चिंकी यादव मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा और सहायक प्रशिक्षक जयवर्धन सिंह चैहान से पिस्टल खेल का प्रशिक्षण ले रही हैं.

Last Updated : Nov 8, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details