मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चीन बना वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन, भारत दूसरे स्थान पर - भारत दूसरे स्थान पर

भोपाल में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता में चीन ओवरऑल चैंपियन बना है. वह 12 पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि भारत ने 7 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया. भारत की ओर से कई खिलाड़ी सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन पदक से पीछे रह गए.

world-shooting-competition
वर्ल्ड शूटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Mar 27, 2023, 8:55 AM IST

भोपाल।वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप के आखिरी दिन भारत सिफ्ट कौर समरा के पदक के साथ प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा. मेडिकल छात्रा और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सिफ्ट ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में 403.9 स्कोर कर ब्रॉन्ज मैडल जीता. चीन की झांग क्यूनग्यू ने स्वर्ण पदक झटका. मुकाबले में चेक गणराज्य की अनीता ब्राबकोवा को सिल्वर मेडल मिला. भारतीय टीम की श्रियांका सदांगी और आशी चौकसे, जो केवल रैंकिंग अंक के लिए खेल रही थीं, ने 582 और 581 का स्कोर बनाया.

ओवरऑल चैंपियनशिप पर चीन का कब्जा

अंकतालिका में ये रही पोजिशन: पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में चीन के झांग जूमिंग ने 35 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक फाइनलिस्ट और काहिरा विश्व रजत पदक विजेता फ़्रांस के क्लेमेंट बेसागुएट ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया. भारत के विजयवीर सिद्धू रैंकिंग दौर में 581 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहे. अनीश भानवाला 581 अंक के साथ 10वें और अंकुर गोयल 574 के साथ 14वें स्थान पर रहे. भावेश शेखावत ने 578 और मनदीप सिंह ने 575 अंक हासिल किए.

खेल से जुड़ी अन्य खबरें:

चीन को मिला पहला स्थान: वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में चीन आठ स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक कुल 12 मेडल के साथ टॉप पर रहा तो भारत एक स्वर्ण, एक रजत और 5 कांस्य के साथ कुल 7 पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल कर सका. तीसरे नम्बर पर एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक कुल 3 मेडल जीतकर जर्मनी रहा. प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्षा मल्लिका नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पदक दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details