भोपाल| महिला एवं बाल विकास विभाग ने जवाहर बाल भवन में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान बच्चों ने रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. बाल भवन में देर रात तक ये कार्यक्रम चलता रहा. जिसमें बाल कलाकारों के गायन और नाट्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया.कार्यक्रम में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा समेत महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी मौजूद रहीं.
राजधानी के जवाहर बाल भवन में धूमधाम से मना बाल दिवस, बच्चों के कार्यक्रम ने बांधा समां - childrens day celebration
भोपाल के जवाहर बाल भवन में बाल दिवस मनाया गया. जिसमें बच्चों ने गायन, नाट्य समेत कई विधाओं की प्रस्तुतियां दी. इस दौरान मंत्री पीसी शर्मा और इमरती देवी की मौजूदगी रही.
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों के सच्चे दोस्त थे. वे बच्चों को देश का भविष्य और राष्ट्र निर्माता मानते थे. उन्होंने कहा कि भोपाल में एमएसीटी, गांधी मेडिकल कॉलेज और बीएचईएल नेहरू की ही देन है.
वहीं मंत्री इमरती देवी ने कहा कि बाल दिवस देश के भविष्य निर्माण के महत्व को बताता है. उन्होंने कहा कि जवाहर बाल भवन एक ऐसी संस्था है, जहां बच्चे हुनर सीखते हैं और कई विधाओं में पारंगत होते हैं. उन्होंने कहा कि बचपन जीवन की सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कड़ी होता है.