भोपाल।बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दमोह में 7 साल की मासूम के साथ रेप कर उसकी आंखें फोड़ने की बर्बरतापूर्ण घटना पर संज्ञान लिया है. बाल आयोग ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि, इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
दमोह जिले में मासूम के साथ हुई हैवानित का बाल आयोग ने दिया संज्ञान - बाल आयोग फांसी की मांग
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दमोह में 7 साल की मासूम के साथ रेप कर उसकी आंखें फोड़ने की बर्बरतापूर्ण घटना पर संज्ञान लिया है. बाल आयोग ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने कहा कि, दमोह जिले में मासूम के साथ हुई दर्दनाक घटना को बाल आयोग ने संज्ञान में लिया है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. बाल आयोग के सदस्य ने कहा कि, उन्होंने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की है. मामले की कार्रवाई कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
आयोग के सदस्य ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि, मासूम के साथ इस तरह की घटना निंदनीय है. उन्होंने कहा बाल आयोग इस पूरे मामले में बच्ची के परिवार के साथ है. आयोग आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की अनुशंसा करेगा.