भोपाल। 14 नवंबर को बाल दिवस पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है. बाल दिवस को चाचा नेहरू के जन्मदिन के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है, इस दिन स्कूलों में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 8 माह से स्कूल बंद है, ऐसे में स्कूलों में इस वर्ष बाल दिवस पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए हैं. वहीं बाल आयोग ने छात्रों से बाल दिवस पर दीप प्रज्वलन करने की अपील की है, बाल आयोग ने इसके लिए विभाग की प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर स्कूलों को निर्देशित करने को कहा है. इसी क्रम में आज प्रदेश के शासकीय स्कूलों के छात्र दीपावली के दिन बाल शोषण रोकने के लिए अपने घरों में दीप जलाएंगे.
बाल दिवस पर बच्चे जलाएंगे दिये बाल आयोग ने विभाग को लिखा पत्र
बाल आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने बताया कि बाल दिवस पर आयोग द्वारा भी प्रतिवर्ष गतिविधियां आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना के कारण इस वर्ष कोई खास प्रोग्राम आयोजित नहीं हो सका है, लेकिन बच्चे बाल दिवस पर चाचा नेहरू को याद करें, उनके नक्शे कदम पर चलें, और देश को प्रगति की ओर ले जाने में भागीदार बने, इसके लिए बाल आयोग ने प्रदेश के छात्रों से आज बाल दिवस के मौके पर दीप प्रज्वलन करने की अपील की है. इसके लिए प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं, कि वे अपने बच्चों के व्हाट्सअप ग्रुप पर यह सूचना दें, और बच्चों की तस्वीरें भी शेयर करें.
दीप जलाकर फोटो शेयर करेंगे छात्र
आयोग और स्कूल विभाग के निर्देश अनुसार बच्चे अपने घरों में ही दिया जलाएंगे, और एक तस्वीर स्कूल के बनाए गए व्हाट्सअप ग्रुप में शेयर करेंगे. स्कूल के शिक्षक छात्रों को चाचा नेहरू की कहानी सुनाएंगे.
इसके साथ ही बाल शोषण जैसी घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करेंगे. आयोग के सदस्य ने बताया प्रदेश के हर जिले के स्कूलों को इसके लिए निर्देश दिए हैं, शिक्षक, छात्रों से बाल शोषण की समाप्ति के लिए दिए जलवाएंगे इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी महिला एवं बाल विकास को पत्र लिखा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी आज बाल दिवस पर बाल शोषण की समाप्ति के लिए दिए जलाएं.